इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबाल चैंपियनशिप में विजेता रही जीजेयू की टीम

इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबाल चैंपियनशिप में विजेता रही जीजेयू की टीम
WhatsApp Channel Join Now
इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबाल चैंपियनशिप में विजेता रही जीजेयू की टीम


राष्ट्रीय स्तर पर छाई खिलाडिय़ों में सभी लड़कियां, वो भी ग्रामीण आंचल से संबंध रखने वाली

कुलपति प्रो. नरसीराम ने विभागाध्यक्ष, टीम व कोच को सम्मनित कर बढ़ाया हौंसला

हिसार, 19 जनवरी (हि.स.)। हिसार खेलों का हब बनता जा रहा है। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार इस क्षेत्र में अपना अग्रणी योगदान दे रहा है। अब तक एथलीट कुश्ती, बॉक्सिंग तथा बैडमिंटन आदि खेलों में हिसार के खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं।

अब गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खिलाड़ी फुटबॉल के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर चमके हैं। खास बात यह है कि ये हिसार की बेटियां हैं और इनमें सभी लड़कियां ग्रामीण क्षेत्र से हें। गुजवि की टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबाल चैंपियनशिप की विजेता रही है। इस टीम का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने स्वागत किया तथा इस उपलब्धि को हिसार की बेटियों के लिए एक मील का पत्थर बताया है। विजेता टीम में अधिकतर लड़कियां चुली बागडिय़ान, सदलपुर तथा मंगाली गांव की थी। विश्वविद्यालय के सम्बद्ध महाविद्यालयों से आई खिलाडिय़ों की इस टीम ने पश्चिम बंगाल में मिदनापोर की विद्यासागर विश्वविद्यालय में हुई इस चैंपियनशिप में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया था।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के खेल इतिहास की एक श्रेष्ठ उपलब्धियों में गिनी जाएगी। इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय को खेलों के क्षेत्र में और बेहतर करने के लिए ऊर्जा तथा प्रेरणा मिली है। साथ ही विश्वविद्यालय की बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। इन बेटियों ने विपरीत परिस्थितियों में अपने खेल जीवन का आरंभ किया तथा निरंतर अभ्यास कर इस उपलब्धि को हासिल किया है। विश्वविद्यालय इस उपलब्धि से गौरवान्वित है तथा यह विश्वास दिलाता है कि विश्वविद्यालय स्तर पर खिलाडिय़ों को हर संभव सहायता व मौके उपलब्ध करवाए जाएंगे।

इस टीम ने फुटबाल कोच विनोद कुमार के नेतृत्व में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबाल चैंपियनशिप में भाग लिया। टीम में प्रीति, अंजू, मनीषा, पूनम, निकेता, निशा, किरण, मनीषा, रितु देवी, पूनम, रीनू, कविता, ममता, कुसुम, नेहा, अंजू, शर्मिला, प्रियंका, पुनीत व सुमन रानी शामिल हैं।

प्रतियोगिता में अजेय रही गुजविप्रौवि की टीम

खेल निदेशालय के डीन प्रो. दलबीर सिंह व खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा ने बताया कि इस चैंपनियनशिप के फाइनल मुकाबले में गुजविप्रौवि की टीम ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर को 2-0 से हराया। चैम्पियनशिप में पूनम श्रेष्ठ खिलाड़ी तथा मनीषा श्रेष्ठ गोलकीपर भी रही। सेमीफाइनल मुकाबले में गुजविप्रौवि की टीम ने अन्नामलाई विश्वविद्यालय, तमिलनाडु की टीम को 1-0 से हराया। गुजविप्रौवि की टीम ने चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह में से सभी छह मैच जीते। इस चैंपिशनशिप में 16 टीमों ने भाग लिया था। यह टीम फरवरी माह में गुवाहाटी में होने वाली टीम खेलो इंडिया चैंपियनशिप में भाग लेगी। इस चैंपियनशिप में शीर्ष आठ टीमें भाग लेंगी। पिछली बार भी खेलों इंडिया चैंपियनशिप में गुजविप्रौवि की टीम विजेता रही थी।

हिन्दुस्थान समाचर/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story