गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय प्रथम पुस्तक मेले का आगाज

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय प्रथम पुस्तक मेले का आगाज
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय प्रथम पुस्तक मेले का आगाज


-25000 से अधिक पुस्तके प्रदर्शित की गयी, छात्रों में दिखी दिलचस्पी

गुरुग्राम, 30 जनवरी (हि.स.)। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में दो दिवसीय प्रथम पुस्तक मेले का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। यूनिवर्सिटी के विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा आयोजित पुस्तक मेले का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने किया।

कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि 31 जनवरी शाम 5 बजे तक चलने वाले मेले में पुस्तक प्रेमियों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रमुख प्रकाशकों एवं वितरकों से 25 प्रतिशत छूट मिलेगी। लगभग 40 प्रमुख प्रकाशकों एवं वितरकों ने पुस्तक मेले में अपनी दुकानें प्रदर्शित की। इस मौके पर गुरुग्राम विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए अपने ज्ञानवर्धन के लिए अपनी पसंदीदा पुस्तके खरीदी।

इस मौके पर कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि पुस्तकों की अपनी विशेष महत्ता है, जोकि शोधार्थियों और पाठकों के लिए शोध और अध्ययन में विशेष रूप से उपयोगी होती है। उन्होंने ज्ञान के संग्रह को पुस्तकालय में संग्रहित करने का सुझाव दिया कि पुस्तकालय में सदैव नवीन और अच्छे संकलन को संग्रहित करना चाहिए ताकि अच्छे पुस्तकालय का निर्माण हो सके। यहां से पुस्तक प्रेमियों को कुछ न कुछ अवश्य सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पुस्तक मेले से पवित्र कार्य कोई नहीं है। उन्होंने मेले के आयोजक डॉ. विजय मेहता, अमित कुमार सहित पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस मौके पर डीन अकादमी अफेयर्स डॉ. सुभाष कुंडू भी उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story