फतेहाबाद: भाखड़ा में डूबे युवक का शव फतेहाबाद की नहर से बरामद

फतेहाबाद: भाखड़ा में डूबे युवक का शव फतेहाबाद की नहर से बरामद
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: भाखड़ा में डूबे युवक का शव फतेहाबाद की नहर से बरामद


फतेहाबाद, 11 दिसम्बर (हि.स.)। पंजाब के समाना क्षेत्र में भाखड़ा नहर में डूबे युवक का शव सोमवार को फतेहाबाद के गांव सनियाना के पास नहर से बरामद हुआ है। नहर में शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को नहर से बाहर निकालकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

इस बारे में सूचना मिलते ही मृतक युवक के परिजन भी फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि पंजाब के जिला संगरूर के गांव कमालपुर निवासी 21 वर्षीय रमनदीप समाना के पास एक फैक्ट्री में काम करता था। फैक्ट्री के पास से ही भाखड़ा नहर गुजरती है और नहर की पटरी पर काफी तरह की सूप और फास्ट फूड की रेहडियां लगती हैं। उन्होंने बताया कि रमनदीप 2-3 दिन पहले रोजाना की भांति नहर की पटरी पर बैठकर खा-पी रहा था, तो अचानक वह नहर में जा गिरा। तब से वे उसकी नहर में उसकी तलाश कर रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story