फतेहाबाद के कुदनी हेड पर मिला मॉडल दिव्या पाहुजा का शव

फतेहाबाद के कुदनी हेड पर मिला मॉडल दिव्या पाहुजा का शव
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद के कुदनी हेड पर मिला मॉडल दिव्या पाहुजा का शव


फतेहाबाद के कुदनी हेड पर मिला मॉडल दिव्या पाहुजा का शव


फतेहाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। गुरुग्राम से 11 दिन पहले की गई मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के बाद आखिर पुलिस ने उसका शव टोहाना के निकटवर्ती कुदनी हेड से बरामद किया है। गुरुग्राम के होटल संचालक अभिजीत नामक व्यक्ति पर मॉडल दिव्या की हत्या का आरोप है। इस मामले में पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपित अभिजीत के साथी बलराज सिंह की निशानदेही पर गुरुग्राम और पंजाब पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम पटियाला से खनौरी बॉर्डर तक नहर में लाश की तलाश में जुटी थी।

पुलिस ने मॉडल दिव्या का शव नहर से निकालकर, इसकी तस्वीरें दिव्या के स्वजनों को भेजी, जिसके बाद दिव्या की बहन ने उसकी पहचान की है। कुदनी हेड से मॉडल दिव्या की लाश बरामद होने पर क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर गुरुग्राम के एएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंच गई। उनके साथ टोहाना के डीएसपी शमशेर सिंह व टोहाना, जाखल का पुलिस अमला मौजूद था।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा काबू किए गए आरोपित बलराज सिंह ने पुलिस के समक्ष कबूलनामा किया था कि 2 जनवरी को मॉडल दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को गाड़ी में रखकर नहर में फैंक दिया था। इसके बाद शव बहकर कुदनी हेड में आकर फंस गया। पुलिस द्वारा की गई जांच में ये खुलासा होने पर आखिरकार 11 दिन बाद मॉडल दिव्या का शव नहर से बरामद कर लिया है। दिव्या पाहुजा की लाश बरामद होने पर ये खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। पुलिस ने दिव्या की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। आशंका जताई जा रही है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है।

क्या कहते है टोहाना पुलिस उप अधीक्षक

टोहाना डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि दिव्या केस में गुरूग्राम टीम पड़ताल कर रही थी। यहां अटके शव की शिनाख्त दिव्या के रूप में हुई। मृतका के परिजनों को भी सूचित किया गया है। दोपहर 2 बजे बाद गोताखोरों को बुलाकर शव को बाहर निकलवाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story