सोनीपत:चार दिन से लापता युवक का शव मिला
सोनीपत, 13 अप्रैल (हि.स.)। चार दिन से लापता मुरथल के युवक का शव शनिवार को गाँव कुराड़ के पास पुराने कोठड़े में पड़ा मिला। युवक की सिर में ईंटें मारकर हत्या की गई थी।
सूचना मिलने पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल सोनीपत में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है।
मृतक की मुरथल निवासी दीपक (22) के रुप में शिनाख्त हुई है। मृतक के पिता सतीश कुमार ने बताया कि दीपक 9 अप्रैल को दुकान पर कपड़े धोने के लिए सर्फ लेने गया था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा, उसकी काफी तलाश की, रिश्तेदारों, उसके ईष्ट मित्रों के यहां भी खोजा लेकिन दीपक का कहीं सुरग नहीं लगा। उन्होंने 10 अप्रैल को मुरथल थाना में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी गई।
मुरथल पुलिस को शनिवार सुबह सूचना मिली कि गांव कुराड़ में मिठाई की दुकान के पीछे एक जर्जरहाल कोठड़े में शव पड़ा हुआ है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक युवक का शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला। उसके सिर पर ईंट मारने के निशान थे।
इस बीच शव की पहचान मुरथल के लापता युवक दीपक के तौर पर हुई। उसके पिता सतीश व अन्य परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान बेटे के तौर पर की। उसकी हत्या 4 दिन पहले ही की जा चुकी थी।
मुरथल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि युवक दीपक की गुमशुदगी के केस में अब हत्या की धारा जोड़ी गई है। शव को देखकर लगता है कि 9 अप्रैल को ही उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस कई पहलुओं काे लेकर केस में छानबीन की जा रही है। कॉल डिटेल को आधार बना कर केस में आगे बढ रहे हैं। उसे एक नंबर से बार बार कॉल आ रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।