यमुनानगर:नाले से व्यक्ति का शव बरामद,शिनाख्त नहीं

WhatsApp Channel Join Now

यमुनानगर, 11 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले की प्रोफेसर कॉलोनी में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब नाले में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव पर स्थानीय महिला की नजर उस वक्त पड़ी, जब वह सुबह कूड़ा डालने के लिए नाले के पास पहुंची। सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया। पुलिस के अनुसार, तलाशी के दौरान मृतक के पास से शिनाख्त से जुड़ा कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ। इसके बाद आसपास के लोगों को मौके पर बुलाकर पहचान कराने का प्रयास किया गया, जिसमें मृतक की पहचान डिक्का नामक व्यक्ति के रूप में हुई। उसकी उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह आसपास की दुकानों में काम करता था। प्राथमिक जांच में पुलिस को किसी आपराधिक घटना के संकेत नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला हादसे का प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मृतक नाले के पास पेशाब करने के लिए रुका होगा और नशे की हालत में संतुलन बिगड़ने से नाले में गिर गया। रातभर नाले में पड़े रहने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर की मॉर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय निवासी रामकुमार ने बताया कि नाले पर कवर स्लैब न होने के कारण यहां पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story