झज्जर: भाजपा ने डमी व्यक्ति को बनाया है अपना प्रदेशाध्यक्ष: बुद्धिराजा

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: भाजपा ने डमी व्यक्ति को बनाया है अपना प्रदेशाध्यक्ष: बुद्धिराजा


-गुटबाजी में छीनी गई ओमप्रकाश धनखड़ की कुर्सी

-युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने किया भाजपा पर हमला

झज्जर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ओमप्रकाश धनखड़ की कुर्सी गुटबाजी के चलते छीनी गई है और पार्टी ने डमी व्यक्ति को अपना प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। बुद्धिराजा मंगलवार को बहादुरगढ़ में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सचिन जून द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का स्वागत करने पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने हरियाणा की भाजपा सरकार को पेपर लीक सरकार बताते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से बेरोजगारी बढ़ रही है। भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में भी बीजेपी नाकारा सरकार साबित हुई है। उन्होंने सीईटी पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा में सीएम पद का प्रबल दावेदार करार दिया। इस मौके पर बहादुरगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश जून भी मौजूद रहे। बुद्धिराजा ने हल्का बहादुरगढ़ के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सचिन जून की कार्यशैली को सराहा। रक्तदान शिविर में 200 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story