हिसार : 115 बार रक्तदान करने वाले स्व.झंडई के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर दाे को
हिसार, 30 सितंबर (हि.स.)। थैलेसीमिया वैलफेयर सोसाइटी एवं पतंजलि योग समिति की ओर से सोसाइटी के प्रधान व संस्था के संस्थापक रहे स्व. वेद झण्डई के जन्म दिवस पर 2 अक्तूबर को सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सोसायटी के सदस्य व स्व. वेद झंडई के पुत्र सौरभ झंडई ने सोमवार को बताया कि उनके पिता ने अपना सारा जीवन थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की सहायतार्थ व जरुरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाने में लगाया हुआ था। वह अपने मित्रों व परिचितों से अपने जन्म दिन पर गिफ्ट देने की बजाये लोगों की जरुरत पूरी करने के लिये गिफ्ट के बदले में रक्त मांगते थे। सौरभ झंडई ने बताया कि उनका पूरा जीवन समाजसेवा को समर्पित रहा। 24 अक्टूबर 2023 को हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।