सोनीपत: वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राजेन्द्र मेहरा की याद में रक्तदान शिविर
रक्तदान करने वाला मानवता का सच्चा सेवक: डिप्टी सीएमओ तरूण यादव
सोनीपत, 14 जून (हि.स.)। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा हैबिटेट क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ डिप्टी सीएमओ तरूण यादव ने किया। शिविर में 36 यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके पर यादव ने रक्तदाताओं को बैज और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और कहा कि रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है, जिससे रक्तदाता मानवता का सच्चा सेवक बनता है।
डिप्टी सीएमओ तरूण यादव ने बताया कि जैसे ऑक्सीजन शरीर के लिए आवश्यक है, वैसे ही रक्त भी आवश्यक है। एक रक्तदाता चार मरीजों की जान बचा सकता है। रैडक्रॉस सोसायटी से डीटीओ संजय कुमार ने कहा कि नियमित रक्तदान से रक्तदाता कई बीमारियों से बच सकते हैं और उन्होंने रक्तदान के महत्व पर जोर दिया। इस दौरान 16 नए रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में उपस्थित पूर्व रैडक्रॉस अधिकारी सरोज बाला ने वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राजेन्द्र मेहरा की याद में रक्तदाताओं और आयोजन में लगी सहयोगी टीम के लिए जलपान सेवा दी। सिविल अस्पताल से डॉ. भानू शर्मा, ब्लड बैंक इंचार्ज, और रेडक्रॉस स्टाफ भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।