जींद: हत्या करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने किया हाइवे जाम
जींद, 20 नवंबर (हि.स.)। गांव पालवां के चौकीदार रामनिवास (42) की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेशनल हाइवे को सोमवार दोपहर बाद पुलिस थाना के सामने जाम कर दिया। पुलिस ने उचाना के वार्ड दो के रोशन की शिकायत पर आधा दर्जन से अधिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। हाइवे के दोनों तरफ सड़क के बीचों-बीच बैठकर ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं ने रोड जाम कर दिया।
डीएसपी अमित भाटिया के निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर आधे घंटे के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। जाम के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। वाहनों को पुलिस द्वारा जाम के चलते पुराना रजबाहा रोड से डायवर्ट किया गया। गौरतलब है कि गांव पलवा निवासी रामनिवास के चाचा सुरेंद्र, पत्नी रवीना ने बताया कि 18 नवंबर को उचाना मंडी के वार्ड दो की कालोनी में रोशन के लड़के की शादी में रामनिवास गया था। यहां पर डीजे पर कुछ लोगों का आपस में झगड़ा हो गया। 19 नवंबर को उचाना मंडी से बारात रायचंद वाला जा रही थी तो घोघडिय़ा गांव के पास बारात की गाड़ी को घेर कर रोका गया। इस गाड़ी के पीछे जो गाड़ी थी उसमें रामनिवास था। यहां पर बारात की गाडिय़ों को घेर कर उनके साथ मारपीट की गई। रामनिवास की पीट-पीटकर हत्या की गई है।
शादी में शामिल रहे मनोज ने बताया कि उचाना मंडी में रोशन के परिवार में शादी 18 नवंबर को थी। कुछ मेहमान बुलाए हुए थे। कुछ शरारती तत्व भी आए जिन्होंने डीजे पर लड़ाई झगड़ा किया। जिन्हें परिवार के लोगों ने भेज दिया। इस बात से वो अपने मन में रंजिश रखे हुए थे। 19 नवंबर को उचाना से रायचंद वाला के लिए बारात गई तो उन युवकों ने घोघडिया गांव के पास बारात की गाडिय़ों को घेर कर डंडों के अलावा जो हथियार थे, उनसे हमला किया। मृतक रामनिवास दूसरी गाड़ी में था, जो बचाव के लिए आया। मृतक के साथ हुई मारपीट से उसकी मौत हुई।
उचाना थाना प्रभारी बलवान बूरा ने बताया कि परिजनों की मांग पर डॉक्टरों के पैनल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया। डॉक्टरों के पैनल बोर्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस ने रोशन की शिकायत पर अक्षय, डीपी, आशीष, अजड़ी, विशाल, अलीपुरा, अंग्रेज उचाना, सन्नी घोघडिय़ा के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।