फतेहाबाद: रतिया पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाया, दो गिरफ्तार
फतेहाबाद, 21 जून (हि.स.)। सदर रतिया पुलिस ब्लाइंड मर्डर मामले का पर्दाफाश करते हुए शुक्रवार को दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये दोनों आरोपियों की पहचान सुरेंद्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र गुरदीप सिंह व बलविन्द्र सिंह उर्फ ज्ञानी पुत्र गुरदीप सिंह निवासी नक्टा के रूप में हुई है।
थाना सदर रतिया प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि 2 मई को पुलिस ने हरदीप सिंह की शिकायत पर मृतक गुरदेव सिंह की गुमशुदगी के बारे में मामला अंकित करवाया गया था। इस मामले में जांच के दौरान गुरदेव सिंह का मोटरसाइकिल आलूपूर नहर के पास से बरामद हुआ था। इसके बाद नहर में उसकी तलाश शुरू की गई। 8 मई को गुरदेव सिंह की डेड बॉडी राजराना नहर के पास मिली थी। इस मामले में शिकायतकर्ता ने दोबारा अपने ब्यान दर्ज करवाए। इसके बाद पुलिस ने हत्या की विभिन्न धाराओं को जोडक़र मामले की जांच तेज कर दी। अब इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये दोनो आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करके हत्या में अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।