नारनौल में छात्र की खड़ी बाइक में ब्लास्ट



नारनौल, 13 मार्च (हि.स.)। यहां सोमवार को परीक्षा देने आए छात्र की मोटरसाईकिल में परीक्षा केंद्र के बाहर ब्लास्ट होकर आग लग गई। लोगों ने मोटरसाईकिल पर पानी डालकर तथा दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया। तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय पुरानी मंडी का एक छात्र 12वीं की परीक्षा देने के लिए सोमवार को रेवाड़ी रोड स्थित सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आया था। उसका पॉलिटिकल साइंस विषय का पेपर था। छात्र ने अपनी मोटरसाईकिल को सैनी स्कूल के पीछे वाले गेट के बाहर लाइब्रेरी के नीचे खड़ा किया हुआ था। लगभग दोपहर तीन एक जोरदार धमाके के साथ बाइक में अचानक आग लग गई। आस-पास के दुकानदारों ने आग लगने के बाद बाइक पर पानी डालना शुरू किया तथा दमकल को फोन किया। जिसके बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि मोटरसाईकिल की बैटरी में ब्लास्ट होने के कारण आग लगी लेकिन किसी प्रकार की घटना होने से बच गई।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story