पलवल में महिला का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
पलवल, 23 दिसंबर (हि.स.)। जिले में शादी का झांसा देकर एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने, उसकी अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता गुरुग्राम की रहने वाली है। उसने पुलिस को दी शिकायत में मंगलवार को बताया कि 24 मार्च 2025 को इंस्टाग्राम पर उसे राहुल गहलौत नामक युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। 25 मार्च को राहुल ने उससे लगातार संपर्क बढ़ाया और अपनी मां व भाई सचिन से भी फोन पर बात कराई। आरोप है कि तीनों ने मिलकर राहुल से शादी कराने का भरोसा दिलाया।
पीड़िता ने बताया कि 2 अप्रैल 2025 को राहुल ने उसे पलवल बस स्टैंड पर मिलने बुलाया। वहां से वह उसे बाइक पर देवीलाल पार्क ले जाने के बहाने असावटा चौक के पास स्थित एक होटल में ले गया। आरोप है कि होटल में राहुल ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो व वीडियो बना लीं, जिन्हें बाद में उसके मोबाइल पर भेज दिया।
पीड़िता के अनुसार, इसके बाद राहुल ने अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। लगभग हर 15 दिन में वह उसे उसी होटल में बुलाकर दुष्कर्म करता रहा। बदनामी और डर के कारण वह किसी को कुछ नहीं बता सकी। इस दौरान राहुल अपनी मां और भाई से भी फोन पर बात कराकर शादी का झांसा देता रहा।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने फोन-पे और नकद के जरिए उससे कुल 2 लाख 50 हजार रुपये ले लिए। इनमें से 25 हजार रुपये उसकी मां की आंखों के ऑपरेशन के नाम पर मांगे गए थे। यह रकम पीड़िता ने अपने जेवरात गिरवी रखकर दी थी। पीड़िता ने बताया कि 18 अक्टूबर 2025 को भी आरोपी ने उसे होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। कैंप थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर राहुल गहलौत और उसके भाई सचिन के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की भूमिका की गहनता से पड़ताल की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

