जींद: 14 मार्च को दिल्ली कूच में भाग लेंगे किसान

जींद: 14 मार्च को दिल्ली कूच में भाग लेंगे किसान
WhatsApp Channel Join Now
जींद: 14 मार्च को दिल्ली कूच में भाग लेंगे किसान


जींद, 11 मार्च (हि.स.)। शिव कालोनी स्थित किसान भवन में सोमवार को चंद्र बीबीपुर की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन की सभा का आयोजन किया गया।

भाकियू उपाध्यक्ष लीलू राजपुरा भैण ने कहा कि 14 मार्च को एसकेएमके आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में जो महापंचायत का आयोजन हो रहा है, उसमें सभी किसानों व पदाधिकारियों द्वारा समर्थन किया गया। भारतीय किसान यूनियन ने हरियाणा के युवा उपाध्यक्ष प्रदीप घिमाणा ने कहा कि हरियाणा से हजारों की संख्या में नौजवान दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचेंगे। इस मौके पर राजेंद्र बीबीपुर, युवा जिलाध्यक्ष बिंद्र नंबरदार, रामराजी दुल, कर्मबीर ढांडा मिर्चपुर, अनिल लोहान, चंद्र जांगडा, सतेंद्र कोथ, सत्यवान लोहान, रणधीर मिल्कपुर, दीपक मोर, उमेद सिंह रेढू सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story