सोनीपत: भाजपा सरकार की नींव झूठ, फूट और लूट पर: दीपेंद्र हुड्डा

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: भाजपा सरकार की नींव झूठ, फूट और लूट पर: दीपेंद्र हुड्डा


सोनीपत, 5 अप्रैल (हि.स.)। सांसद

दीपेंद्र हुड्डा ने बरोदा विधानसभा कार्यालय में धन्यवाद समारोह में भाजपा सरकार पर

तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार जनभावना पर नहीं, बल्कि

झूठ, फूट और लूट की नींव पर टिकी है। दीपेंद्र ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव में

साम-दाम-दंड-भेद का सहारा लिया, झूठ और फूट फैलाई, और लूट का पैसा पानी की तरह बहाया।

सरकार बनते ही उनका घमंड सातवें आसमान पर पहुंच गया।

शनिवार

को दीपेंद्र ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा ने कांग्रेस को 5 सांसद दिए और विपक्ष

को 48 प्रतिशत वोट मिले, जो देश के 28 राज्यों में सबसे बेहतर प्रदर्शन है। विधानसभा

चुनाव में भी कांग्रेस के 37 विधायक चुने गए और वोट प्रतिशत भाजपा के बराबर रहा। उन्होंने

भाजपा के वादों की पोल खोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने धान 3100 रुपये में

खरीदने का दावा किया, पर किसानों को यह नहीं मिला। एचकेआरएन कर्मचारियों को पक्का करने

की बात कही, मगर हजारों को हटा दिया। बीपीएल कार्ड बनवाए, अब काटने की प्रक्रिया शुरू

कर दी।

उन्होंने

भाजपा पर लूट का आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा में टैक्स न बढ़ाने का वादा किया,

पर टोल 15 रुपये और बिजली 40 पैसे प्रति यूनिट महंगी कर दी। महिलाओं को 2100 रुपये

देने के लिए 5000 करोड़ का बजट बनाया, लेकिन वसूली के लिए बिजली के दाम बढ़ाए। हिसार

एयरपोर्ट पर 180 करोड़ का घोटाला और कैथल में सैकड़ों करोड़ की जमीन 12 करोड़ में नीलाम

करने का दावा किया। भाजपा ने 11 साल में विकास का एक भी काम नहीं किया, जबकि कांग्रेस

ने विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज और रेल परियोजनाएं दीं।

इस अवसर

पर बाबा भले गिरि जी महाराज, सोनीपत सांसद पंडित सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व सांसद धर्मपाल

मलिक, पूर्व विधायक जगबीर सिंह मलिक, विधायक बलराम दांगी, विधायक जस्सी पेटवाड़, विधायक

कुलदीप वत्स, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक सुभाष गांगोली, पूर्व विधायक पदम

सिंह दहिया, पूर्व विधायक बलबीर बाल्मीकि, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पंवार, प्रदीप नरवाल,

मनोज रिढ़ाऊ, सुरेंद्र छिकारा अनूप मलिक, जितेंद्र जांगड़ा, आदि मौजूदरहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story