जींद : भाजपा राष्ट्रीयध्यक्ष जेपी नड्डा ने जींद में किया रोड शो

जींद : भाजपा राष्ट्रीयध्यक्ष जेपी नड्डा ने जींद में किया रोड शो
WhatsApp Channel Join Now
जींद : भाजपा राष्ट्रीयध्यक्ष जेपी नड्डा ने जींद में किया रोड शो


जींद, 21 मई (हि.स.)। चुनावी समर में भाजपा के सोनीपत से लोकसभा प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार दोपहर को जींद पहुंचे और पंजाबी धर्मशाला से रोड शो की शुरूआत की। भीषण गर्मी के बीच रोड शो की शुरूआत से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा की अगुवाई में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया। यहां से रोड शो की शुरूआत हुई जो शिव चौक से होते हुए पंजाबी बाजार में प्रवेश कर गया।

रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा को जय श्री राम-जय श्री राम के नारे लगाए। रोड शो के दौरान जगह-जगह पानी की छबीलें लगाई गईं थीं। यहां कार्यकर्ताओं ने अपनी प्यास बुझाई। रोड शो में जिस वाहन पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा थे, उसमें सोनीपत लोस से भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बडौली, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू मोर, विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा, जवाहर सैनी ही मौजूद थे।

कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जेपी नड्डा पर फूल बरसाए। जेपी नड्डा ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और कार्यकर्ताओं पर फूलमाला फेंक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत को सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। शहर के चारों तरफ नाकेबंदी कर आला अधिकारियों की तैनाती की गई थी। जो शहर अतिक्रमण के चलते संकरा नजर आता था, वो भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के रोड शो को लेकर खुला-खुला नजर आया। दुकानदारों द्वारा अपने दुकानों के बाहर रखे गए सामान को हटा लिया गया था। रोड शो के आगे-आगे पुलिस की कार रास्ते को साफ करवाते चल रही थी। इसके अलावा बाजार के चारों तरफ वाहनों को डायवर्ट करवा दिया गया था, ताकि जाम की स्थिति न बने। सुरक्षा एजेंसियों के कर्मी भी पल-पल की रिपोर्ट अपने आलाधिकारियों तक पहुंचा रहे थे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो को लेकर पंजाबी धर्मशाला में 11 बजे ही कार्यकर्ता पहुंचना शुरू हो गए थे। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया, कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ता चला गया। करीब डेढ़ बजे जेपी नड्डा पहुंचे और सीधा रोड शो में शामिल हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story