जींद: नायब सैनी को सीएम बनाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू
जींद, 13 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बुधवार को नवनियुक्त सीएम नायब सैनी की खुशी में केंद्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विशेष रूप से धन्यवाद किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने ओबीसी समाज का 56 साल के बाद मुख्यमंत्री दिया है। सभी जिला जींद के कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट कर खुशी मनाई एवं लोकसभा की सभा 10 की 10 सीटों पर कमल खिलाने का संकल्प लिया। इस शुभ अवसर पर जिला मीडिय़ा प्रमुख मनीष बबलू गोयल ने बताया कि जिला कार्यालय में जिला महामंत्री डा. राज सैनी, प्रदेश प्रवक्ता राजबीर रोहिल्ला, जिला कार्यालय सचिव नरेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुखदीप बुआना, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बलविंद्र धीमान, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री जयदेव अहिरका, जींद जयंती मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र धवन, मंडल महामंत्री बलराज पांचाल, संजय सैनी, प्रवीन सैनी, सुंदरलाल, संग्राम सिंह राणा, संदीप गोस्वामी, सोनू कश्यप, बब्बल सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।