सोनीपत: लाडो लक्ष्मी योजना महिला सशक्तिकरण और विकास से जीतेगी भाजपा: कृष्णा
सोनीपत, 23 सितंबर (हि.स.)। राई से भाजपा की उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत
ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत
प्रति माह 2100 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही, हर घर गृहिणी योजना के तहत 50 लाख से
अधिक परिवारों को 500 रुपये की दर से एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा।
कृष्णा गहलावत ने सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत
असावरपुर गांव से की और अटेरना, मनौली, टोंकी (मनौली) व दहिसरा में जनसभाएं कीं। उन्होंने
कहा कि भाजपा ने महिला सुरक्षा और उनके हितों के लिए कई कदम उठाए हैं और तीसरी बार
भाजपा सरकार बनने पर महिला उत्थान के लिए नई नीतियां लाई जाएंगी।
उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे कांग्रेस और अन्य विपक्षी
दलों के बहकावे में न आएं और राष्ट्रहित में भाजपा को समर्थन दें। कांग्रेस के घोषणा
पत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए गहलावत ने कहा कि कांग्रेस ने कभी अपने वादे पूरे
नहीं किए, जिससे जनता अब सचेत हो चुकी है। जनसभाओं के दौरान ग्रामीणों ने कृष्णा गहलावत
का जोरदार स्वागत किया, जिनमें कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। ग्रामीणों ने
पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत का शानदार स्वागत किया बृजेश कश्यप, सुरेंद्र प्रधान, मंगलचंद,
जग्गू, रामचंद्र, महाबीर, सुखपाल पंच, किरोड़ी प्रधान, सतीश प्रधान, रामकंवार, देवेंद्र,
लोकेंद्र, रमेश, लक्ष्मी देवी, रणपाल, प्रेम, कृष्णर, रामधन और रामसेठ आदि उनके साथ
रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।