हिसार लोकसभा क्षेत्र से अच्छे अंतर से होगी भाजपा की जीत : रणजीत सिंह
मोदी की नीतियों, कार्यकर्ताओं की मेहनत व जनता के सहयोग से होगी जीत
कांग्रेस उम्मीदवार को कहीं भी नहीं मिल रही उनकी उम्मीद के मुताबिक लीड
हिसार, 1 जून (हि.स.)। हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने दावा किया है वे बहुत अच्छे अंतर से चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के सहारे उन्होंने वोट मांगे, कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत की और जनता ने उनका भरपूूर साथ दिया, जिसकी वजह से जीत निश्चित है।
भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिसार विधानसभा क्षेत्र में उनको बंपर लीड मिलेगी जिसको तोड़ना ही आसान नहीं होगा। इसके अलावा आदमपुर, नलवा, हांसी, बरवाला व बवानीखेड़ा से भी उनको बढ़त मिलना निश्चित है। जहां तक बात है उचाना, नारनौंद व उकलाना की, इनमें उनको नारनौंद में ज्यादा नुकसान हो सकता है लेकिन उकलाना व उचाना में कोई खास नुकसान नहीं है। यही वजह है कि कांग्रेस उम्मीदवार को इन तीन हलकों से बंपर लीड की उम्मीद थी, वो उन्हें नहीं मिल रही है और इन हलकों में भाजपा को अच्छे वोट मिल रहे हैं। ऐसे में वे पूरी उम्मीद व भरोसे कह सकते हैं कि यहां से वे अच्छे वोटों से चुनाव जीत रहे हैं।
रणजीत सिंह ने कहा कि भाजपा उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी जनसभाएं व रैलियां करते रहे जबकि कांग्रेस का चुनाव प्रचार केवल भूपेन्द्र हुड्डा व जयप्रकाश के कंधों पर ही टिका रहा। इसके अलावा इस चुनाव में जनता ने पीएम के चेहरे को सामने रखकर वोट दिया और इसमें उन्हें राहुल गांधी की अपेक्षा नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर अच्छे व कुशल लगे। उन्होंने कहा कि पुरूषों के मुकाबले महिलाओं का हर क्षेत्र व हर राज्य में वोटिंग प्रतिशत ज्यादा रहा है, जिससे साफ है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियां महिलाओं को पसंद आई है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के अंतिम चार-पांच दिनों में हमारा चुनाव प्रचार तेज गति से उठा और कांग्रेस का चुनाव प्रचार नीचे चला गया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ज्यादा गर्मी होने की वजह से मतदान प्रतिशत पर काफी असर पड़ा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोदी फेक्टर ने हर जगह काम किया है, पढ़े लिखे व समझदार व्यक्ति ने मोदी सरकार की नीतियों को ध्यान में रखकर मतदान किया है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि पत्रकार सम्मेलन में जिला महामंत्री अशोक सैनी व आशीष जोशी, लोकसभा संयोजक रवि सैनी, जिला उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी, मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा, महावीर प्रसाद महिपाल, मनदीप मलिक, मनीष गोयल, अजय बेनीवाल, राजकुमार इंदौरा, गोल्डी सैनी व मुनीश ऐलावादी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।