सोनीपत: भाजपा दाेबारा सत्ता में आने पर लाखों युवाओं को रोजगार देगी:कृष्णा गहलावत
सोनीपत, 30 सितंबर (हि.स.)। भाजपा की राई से उम्मीदवार और पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत
ने कहा कि भाजपा योग्यता के आधार पर नौकरी देने वाली पार्टी है, जिसने भ्रष्टाचार को
खत्म किया है। उन्होंने जनसभाओं में कहा कि भाजपा सत्ता में आने पर लाखों युवाओं को
रोजगार देगी और औद्योगिक क्षेत्र में नए अवसर सृजित करेगी।
सोमवार को गहलावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र
में भी अहम कदम उठाए हैं, जिसमें चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को
10 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार मिलेगा।
भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने कहा कि
भाजपा आम जन को समर्पित पार्टी है, जो छत्तीस बिरादरी के हितों का संरक्षण करती है।
पूर्व चेयरमैन कुलदीप नांगल, मुकेश डागर, अनूप सरोहा, राज सिंह दहिया, अशोक भारद्वाज,
पंकज शर्मा, रवि, साहब सिंह प्रधान, बिजेंद्र प्रधान जोगी, प्रमोद पंडित, पूनम शर्मा,
नीरज पहल, नीलम चहर, शीला शर्मा, नीरज ठरु और कुसुम दहिया आदि शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।