फतेहाबाद: लोकसभा चुनाव में भाजपा का होगा जमकर विरोध: जोगिन्द्र सिंह उग्राहां

फतेहाबाद: लोकसभा चुनाव में भाजपा का होगा जमकर विरोध: जोगिन्द्र सिंह उग्राहां
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: लोकसभा चुनाव में भाजपा का होगा जमकर विरोध: जोगिन्द्र सिंह उग्राहां


भाकियू ने जाखल के गांव तलवाड़ा में शहीदों को किया नमन, पंजाबी नाटक से दिखाई शानदार प्रस्तुति

फतेहाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां द्वारा मंगलवार को जाखल खण्ड के गांव तलवाड़ा में शहीदी दिवस मनाते हुए शहीदों को याद किया गया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां से किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्राहां भी इस कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार को जमकर घेरा।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार देश में नौकरियां देती, तो आज हमारे बच्चों को विदेश में जाने की जरूरत ना पड़ती। इस दौरान किसान संगठन द्वारा पंजाबी नाटक में शानदार प्रस्तुति दिखाई गई। पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर जोगिन्द्र सिंह उग्राहां ने कहा कि यह राजनीतिक लोगों का मसला है, मैं इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता, परन्तु चुनावों के समय में एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करना तानाशाही की तरफ जा रहा कदम है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार विरोधियों पर शिकंजा कस रही है। किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्रहा ने कहा कि भाजपा द्वारा किए जा रहे इस कार्य की किसान घोर निंदा करते है। उन्होंने कहा कि किसान भी सरकार की निगाहों में रडक रहे हैं। पता नहीं सरकार कब उन्हें अंदर कर दे। किसान मोर्चे द्वारा लगातार किए जा रहे प्रदर्शनों को लेकर उग्राहां ने कहा कि किसान एमएसपी की गारंटी को लेकर लगातार लड़ाई लड़ रहा है।

उन्होंने किसानों से कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के नेताओं का जमकर विरोध करें तथा वोट मांगने पर उनसे सवाल जरूर किए जाए कि किसान को अब तक एमएसपी पर गारंटी क्यों नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि कोई किसी भी तरह की जातिवाद ना करे, हमारी एक ही आवाज है कि मेहनत करो और मेहनत की खाओ।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story