जींद: कितने ही बदलाव कर ले बीजेपी विस चुनाव में होगी करारी हार : बृजेंद्र सिंह
जींद, 13 जुलाई (हि.स.)। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी द्वारा विस चुनाव से पहले मोहन लाल बडोली को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया था। ये जो सारे बदलाव, प्रयास कर रही है बीजेपी वो बहुत लेट है। जिस व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाती है, उसको काम करने के लिए कुछ समय चाहिए। बीजेपी चुनाव से पहले लोगों को संदेश देना चाहती है, लेकिन इतनी जल्दी संदेश जाता नहीं है। मुझे नहीं लगता बीजेपी को इससे राजनीति रूप से कोई लाभ होगा। प्रदेश में जो स्थित बनी है उसका प्रमाण लोकसभा चुनाव में सब देख चुके है।
पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह शनिवार को उचाना हलके के दौरे के दौरान ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जो प्रदेश में भाजपा की हालात होती है उसका ठीकरा नायब सिंह सैनी के सिर फूटेगा। भाजपा की विस चुनाव में बहुत बड़ी हार होगी। नायब सिंह सैनी के सिर हार का ठीकरा फूटेगा कि आपको सीएम पद दिया गया उसे आप नहीं संभाल सकें। भाजपा धर्म, जात-पात की राजनीति करती है। लोकसभा चुनाव में पहले फेस के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के जो बयान थे उनसे अंदाजा लगाया जा सकता है। पहले इस तरह की बयान-बाजी से वो कामयाब हुए है। दस साल आपको सत्ता में हो चुके है ऐसे में आप कम के नाम पर वोट मांगे। अब अल्पत की सरकार बनी है। जो जनादेश बीजेपी को मिला है उससे सबक बीजेपी ने नहीं लिया है। भविष्य में बीजेपी निरंतर कमजोर होती रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।