हिसार: हर वर्ग के हित में घोषणाएं कर रहे मुख्यमंत्री : भव्य बिश्नोई

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: हर वर्ग के हित में घोषणाएं कर रहे मुख्यमंत्री : भव्य बिश्नोई


हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचेगी भाजपा

हिसार, 9 अगस्त (हि.स.)। विधायक एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राज्य के किसानों, कर्मचारियों, युवाओं, मजदूरों, गरीब एवं आम आदमी के उत्थान के लिए निरंतर जनहितैषी घोषणाएं कर रहे हैं। उनकी घोषणाओं से राज्य के हर वर्ग में उत्साह है। मुख्यमंत्री जी जिस प्रकार से हर वर्ग की समस्याओं को समझकर और उनकी मांगों को सुनकर प्रदेश हित में घोषणाएं कर रहे हैं, उससे एक बार फिर साबित होता कि भाजपा ही अंत्योदय की भावना से कार्य करती है।

भव्य बिश्नोई शुक्रवार को हलके के गांवों में कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान लोगों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों के सुख-दुख में शिरकत की। उन्होंने डोभी, चौधरीवाली, जाखोद, लाडवी, कोहली, आदमपुर गांव, मंडी आदमपुर, ढाणी मोहबतपुर, चुली खुर्द, चुली बागडिय़ान, किशनगढ़, सदलपुर, सारंगपुर, खासा महाजन, काजला का दौरा किया। भव्य ने बीपीएल परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर देेने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, खरीफ की फसलों पर 2000 प्रति एकड़ बोनस देने, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 100 करोड़ रूपए के ब्याज रहित ऋण प्रदान करने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य के हर क्षेत्र और हर बिरादरी में जिस प्रकार से भाजपा के प्रति माहौल है। साफ है कि तीसरी बार भी हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से और कुलदीप बिश्नोई व उनके प्रयासों से आदमपुर हलके के चहंमुखी विकास के लिए हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और हर गांव में तेजी से विकास कार्य जारी हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचा है, उसी प्रकार हरियाणा में भी तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा इतिहास रचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story