मनोहर लाल खट्टर की धमकियों व बड़बोलेपन पर रोक लगाए भाजपा: मनोज राठी
नायब सैनी को सीएम बनाया लेकिन सीएम वाली फीलिंग नहीं छोड़ रहे खट्टर
कर्मचारियों को धमकी देकर दर्शा दिया हार देखकर बौखलाए पूर्व सीएम
हिसार, 29 मई (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज राठी ने भाजपा सरकार को कटाक्ष करते हुए सलाह दी है कि वह अपने सुपर सीएम की मनमानी व धमकाने वाली भाषा पर रोक लगाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुुनाव में हार निश्चित देखकर भाजपा के सुपर सीएम कर्मचारियों को कार्रवाई करने की धमकियां तक देने लगे हैं, जो निंदनीय है।
पूर्व मुख्यमंत्री के बयानों पर प्रतिक्रिया जताते हुए मनोज राठी ने बुधवार को कहा कि भले ही भाजपा ने हरियाणा में नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बना दिया हो लेकिन मनोहर लाल शायद अभी मुख्यमंत्री वाली फीलिंग छोड़ नहीं पाए हैं। वे भूल गए हैं कि इस समय केवल वे अपनी पार्टी के नेता और लोकसभा के एक क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। इसके बावजूद वे जहां भी जाते हैं, कर्मचाारियों को धमकाते हैं, मतगणना के बाद उन्हें देख लेने की धमकियां देते हैं, मतगणना के बाद उन पर कार्रवाई करने की धमकी देते हैं। उन्होंने भाजपा व मनोहर लाल से सवाल किया कि आखिर वे आज किस पद पर है जो कह रहे हैं कि हम कर्मचारियों पर कार्रवाई करेंगे, वे कौन सेे ऐसे पर पद पर हैं जो कार्रवाई करने की धमकी दे रहे हैं।
मनोज राठी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल जो भाषा बोल रहे हैं, वो उनका घमंड, बड़बोलापन व धमकी है। वास्तव में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल लोकसभा चुनाव में अपनी व अपनी पार्टी की हार निश्चित देखकर बौखला गए हैं। उन्होंने सिरसा में कर्मचारियों को धमकी दी है और उन्हें अच्छी तरह से पता है कि जिस डॉ. अशोक तंवर को उन्होंने अपनी मनमानी करके टिकट दिलवाई थी, वो भी लाखों वोटों से हार रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।