सोनीपत: भाजपा के वोट घटे कांग्रेस के वोटों में भारी इजाफा: सतपाल ब्रह्मचारी

सोनीपत: भाजपा के वोट घटे कांग्रेस के वोटों में भारी इजाफा: सतपाल ब्रह्मचारी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: भाजपा के वोट घटे कांग्रेस के वोटों में भारी इजाफा: सतपाल ब्रह्मचारी


सोनीपत, 13 जून (हि.स.)। सोनीपत से कांग्रेस के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के वोट घटे कांग्रेस के वोटों में भारी इजाफा हुआ है। इन आंकड़ों के साथ विधानसभा चुनाव भाजपा पूरी तरह से साफ हो सकती है। यह बात उन्हाेंने गुरुवार को यहां जारी बयान में कही।

ब्रह्मचारी ने कहा कि इस बार कांग्रेस को 36 बिरादरी का भरपूर समर्थन मिला है। जनता बीजेपी के वोटों में जात-धर्म के नाम पर भड़काने और लड़वाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं चाहती। 2019 लोकसभा चुनाव के बंदोबस्त के मुकाबले बीजेपी का वोट 12 प्रतिशत घटा है, जबकि कांग्रेस गठबंधन के वोटों में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है। इसमें अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, कुरुक्षेत्र, रोहतक और सिरसा शामिल हैं। इन क्षेत्रों में बीजेपी के वोट भी कम हुए हैं। ब्रह्मचारी ने कहा कि इस रुझान से स्पष्ट है कि हरियाणा की जनता बीजेपी की सरकारी शिक्षा, पक्की नौकरियों और एससी-ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने के खिलाफ है। उनके अनुसार, बीजेपी ने प्रदेश में आरक्षण विरोधी नीतियों को लागू किया है, जिसके फलस्वरूप अब खाली पड़े 2 लाख पदों पर भर्तियां नहीं हो रही हैं। कांग्रेस सरकार आने पर यह नीति संशोधित कर 10 लाख रुपये तक लिमिट बढ़ाएगी ताकि पिछड़ा वर्ग आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story