सोनीपत: जनता के आशीर्वाद से भाजपा की जीत पक्की:निखिल मदान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: जनता के आशीर्वाद से भाजपा की जीत पक्की:निखिल मदान


सोनीपत, 3 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत से भाजपा उम्मीदवार निखिल मदान को कच्चे क्वार्टर

क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया लोगों आशीर्वाद मांगा। उनहोंने कहा कि आपका प्ररूार

आशीर्वाद ही जीत दिलाएगा। जिससे भाजपा की सरकार बनेगी। मदान ने बत्रा हॉस्पिटल से अभियान

की शुरुआत की और पूरे क्षेत्र की दुकानों पर जाकर वोटों की अपील की।

उन्होंने कहा कि सोनीपत विधानसभा में भाजपा की भारी

बहुमत से जीत सुनिश्चित है, क्योंकि जनता विकास के मुद्दे पर भाजपा को समर्थन दे रही

है। मदान ने अपने संबोधन में विपक्षी उम्मीदवारों पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया

और कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को विकास की

नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। सोनीपत को विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ा गया

है और खरखौदा में मारुति सुजुकी का कारखाना रोजगार के अवसर बढ़ा रहा है। उन्होंने जनता

से 5 अक्तूबर को भाजपा के पक्ष में मतदान कर कमल का बटन दबाने का अनुरोध किया, जिससे

सोनीपत का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story