राज्य की सभी सीटों पर भाजपा की जीत तय, जीत का मार्जिन भी बढ़ेगा : सतीश पूनिया

राज्य की सभी सीटों पर भाजपा की जीत तय, जीत का मार्जिन भी बढ़ेगा : सतीश पूनिया
WhatsApp Channel Join Now
राज्य की सभी सीटों पर भाजपा की जीत तय, जीत का मार्जिन भी बढ़ेगा : सतीश पूनिया


लोकसभा प्रभारी सतीश पूनिया व संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

हिसार, 4 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया ने जिला कार्यालय में बैठक ली और दावा किया कि जन आशीर्वाद और संगठनात्मक शक्ति के कारण भाजपा की सभी सीटों पर जीत तय है। अब सभी कार्यकर्ताओं को जीत का मार्जिन एतिहासिक बनाने के लिए और भी कड़ी मेहनत करनी होगी।

हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया व संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा ने शनिवार को पार्टी जिला कार्यालय में विधानसभा प्रभारियों, संयोजकों व मोर्चो के अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने की। बैठक में डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि देशभर में हमारे पक्ष में माहौल है। जहां तक हरियाणा की बात है, वे पूरे प्रदेश के हर लोकसभा क्षेत्र में गए हैं। हर लोकसभा क्षेत्र में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आम जनता में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के प्रति पूरा जोश है। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बूथ स्तर पर अधिक से अधिक मतदान के लिए जनता को प्रेरित करें ताकि हमारी जीत ऐतिहासिक हो सके।

प्रदेश संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता गांव-गांव व घर-घर जाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से जनता को अवगत करवाएं। इसके अलावा लाभार्थियों से संपर्क करें और उनसे बात करके बताएं कि योजनाओं को चालू सुचारू रखने के लिए भाजपा सरकार का होना कितना जरूरी है।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, सीकर के सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया, लोकसभा प्रभारी अमरपाल राणा, लोकसभा संयोजक रवि सैनी, लोकसभा सह संयोजक एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया, राजस्थान के विधायक विश्वानाथ, राजस्थान के पूर्व प्रदेश मंत्री ओमजी सारस्वत, जिला महामंत्री अशोक सैनी, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, सहित विधानसभा प्रभारी, संयोजक व मोर्चो के अध्यक्ष मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story