सोनीपत: भाजपा की जीत सुनिश्चित, कांग्रेस का झूठ बेनकाब होगा: निखिल मदान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: भाजपा की जीत सुनिश्चित, कांग्रेस का झूठ बेनकाब होगा: निखिल मदान


सोनीपत, 16 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र सोनीपत से भाजपा उम्मीदवार निखिल मदान ने

कहा कि जनता कांग्रेस के झूठ को भली-भांति जान चुकी है और इस बार कांग्रेस को सबक सिखाएगी।

उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश में भाजपा की जीत की हैट्रिक होगी और सोनीपत में

प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा। सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान शहरी क्षेत्रों का दौरा

कर जनता से वोट की अपील की।

उन्होंने कहा कि भाजपा सुशासन का प्रतीक है और प्रदेश के हर

वर्ग को इसकी जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ मिल रहा है। मदान ने मतदाताओं से आह्वान

किया कि 5 अक्तूबर को कमल का बटन दबाकर तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएं, जिससे प्रदेश

में विकास के नए आयाम स्थापित हों। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व

की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है।

मदान ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार

को ईमानदार और पारदर्शी बताया, जिसमें किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं

और युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। उन्होंने जनता की सेवा में

तत्पर रहने का आश्वासन दिया। जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, नवीन मंगला, तरुण देवीदास,

सुरेंद्र मदान, नरेश वर्मा, विधानसभा संयोजक महेश लूथरा, प्रभारी आंनद दहिया, पार्षद

हरि प्रकाश सैनी, बबिता कौशिक आदि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story