हजारों महिलाओं से यौन शोषण मामले में भाजपा की चुप्पी निंदनीय : बजरंग गर्ग

हजारों महिलाओं से यौन शोषण मामले में भाजपा की चुप्पी निंदनीय : बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
हजारों महिलाओं से यौन शोषण मामले में भाजपा की चुप्पी निंदनीय : बजरंग गर्ग


आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करके, उनका चुनाव रद्द करके की जाए न्यायिक जांच

कांग्रेस ने फूंका सांसद प्रज्ज्वल रेड्डी का पुतला, प्रदर्शन करके की गिरफ्तारी की मांग

हिसार, 1 मई (हि.स.)। जेडीएस सांसद प्रज्ज्वल रेड्डी पर लगे यौन शोषण आरोपों के मामले में कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आरोपी सांसद प्रज्ज्वलित रेड्डी का पुतला फूंका और उसे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

पार्टी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता एवं जिला कन्वीनर बजरंग दास गर्ग की अगुवाई में किए गए प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि भाजपा सरकार आरोपी का बचाव कर रही है। उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बजरंग दास गर्ग ने कहा कि जेडीएस सांसद की इस करतूत से न केवल उनकी पार्टी जेडीएस बल्कि भाजपा को भी अच्छी तरह से पता था।

इसके बावजूद भाजपा ने अपनी सहयोगी जेडीएस के इस नेता को टिकट दिया और अब इस मसले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। उन्होंने कहा कि हजारों महिलाओं से यौन शोषण व उनके पोर्न वीडियो बनाने के आरोप उक्त सांसद पर लगे हैं लेकिन भाजपा की चुप्पी इस बात को दर्शाती है कि कहीं न कहीं इस मामले में भाजपा की शह अवश्य है। उन्होंने कहा कि इस मामले की तुरंत न्यायिक जांच होनी चाहिए, अपराधी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उसका चुनाव रद्द किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story