कैथल: भाजपा का दलित विरोधी चेहरा हुआ बेनक़ाब : रणदीप सुरजेवाला
कैथल, 30 सितंबर (हि.स.)। समस्त वाल्मीकि समाज ने सोमवार को चंदाना गेट के रामलीला ग्राउंड में वाल्मीकि सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला मुख्य अतिथि थे। वाल्मीकि समाज ने कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला को समर्थन देने का ऐलान किया। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी व खट्टर-सैनी सरकारें बाबा साहेब के भारत के अधिकारों पर षडयंत्रकारी हमला बोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दलितों का उत्पीड़न व संवैधानिक अधिकारों का हनन अब भाजपा व उनके नुमाइंदो की पहचान बन गई है। सच्चाई यह है कि मोदी व खट्टर-सैनी सरकारों की मानसिकता ही दलित व गरीब विरोधी है। यह कुछ बातों से बिल्कुल साफ है। भाजपा द्वारा आरक्षण समाप्त करके साजिश के तहत संविधान बदलने का षडयंत्र किया जा रहा है। लेकिन जब तक रणदीप सुरजेवाला जिन्दा है तब तक आपके अधिकार व संविधान पर कोई आंच नहीं आने दूंगा।
सुरजेवाला ने कहा कि आज विधानसभा चुनाव का समय चल रहा है, पिछले 10 सालों से भाजपा ने कैथल क़ो बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। गरीब, मजदूर व आमजनमानस के अधिकारों क़ो कुचलने का काम भाजपा ने किया है। हमने 10 साल पहले एक खूबसूरत कैथल बनाकर दिया लेकिन भाजपा व लीला राम ने कैथल क़ो लूटने का काम किया है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब आपके अजीज रणदीप सुरजेवाला से जितने विकास व तरक्की के कार्य हुए उसके बाद आज तक भाजपा से 1 भी ईंट नई नहीं लगी। जो काम हम छोड़कर गए थे वो वहीं के वहीं पड़े हैं, जब कांग्रेस की सरकार आएगा तब उन सभी कार्यों को फिर से पूरा किया जाएगा क्योंकि भाजपा से कुछ भी न हो पाया है और न हो पायेगा।
इसलिए आप आदित्य सुरजेवाला क़ो अपना एक एक वोट दें और इलाके क़ो तरक्की के रास्ते पर लेकर जाएं। इस अवसर पर एडवोकेट सुरेन्द्र रांझा, प्रोफेसर ऋषिपाल बेदी, सोनू मचल, राजेश बहादुर, राकेश बिढलान, विनोद बोहत,लख्मी क्योडक, प्रदीप क्योडक, दिलबाग जेई, नफे सिंह जेलर, अरुण टांक, पार्षद विकास सौदा, श्याम लाल कल्याण, जितेंद्र बहादुर, संजय बोहत, विशाल बागड़ी, कुलदीप बागड़ी, काका प्रेमी, संजीव कांगड़ा, दर्शन मालखेड़ी, रामकरण सजुमा, पूनम सजुमा, अजमेरो देवी,रघु,मंजीत सरपंच बलवंती, दयानन्द सरपंच भानपुरा, सूबे सिंह सरपंच, संजीव प्रधान, बलजीत खनौदा, वेदपाल ग्योग,सुनील दीवाल, सतीश शेरगढ़, सुखदेव वाल्मीकि, बलिन्द्र बाल्मीकि, कुलदीप बाल्मीकि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।