सोनीपत: स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा अध्यक्ष ने क्रांतिकारियों को किया नमन
सोनीपत, 15 अगस्त (हि.स.)। गन्नौर की नई अनाज मंडी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह
में हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राई विधायक मोहनलाल बड़ौली ने ध्वजारोहण किया
और देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने गन्नौर सहित सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और स्वतंत्रता
सेनानियों की बलिदानी यात्रा को याद किया।
बड़ौली ने कहा कि भारत ने 200 वर्षों तक अंग्रेजों से संघर्ष
किया, जिसमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने कई चुनौतियों का सामना किया। 1857 के विद्रोह
से लेकर भारत छोड़ो आंदोलन तक, यह यात्रा बलिदान, साहस और एकता से भरी रही। उन्होंने
कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे महान नेताओं के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता
है, जिनके प्रयासों से आज हम खुली हवा में साँस ले रहे हैं।
कार्यक्रम में विधायक ने परेड टुकड़ियों की सलामी ली और सांस्कृतिक
कार्यक्रम में विजेता टीमों तथा समाजसेवी संस्थाओं और कर्मचारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी निर्मल नागर, एसीपी संदीप मलिक, तहसीलदार सुमर लता सहित
कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समारोह के दौरान, बड़ौली ने न्यायिक परिसर गन्नौर में चंद्रशेखर
आजाद की मूर्ति पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं,
और अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों
को सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।