पानीपत:बीजेपी प्रत्याशी कोमल सैनी ने सेक्टर बारह में मांगे वोट

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत:बीजेपी प्रत्याशी कोमल सैनी ने सेक्टर बारह में मांगे वोट


पानीपत:बीजेपी प्रत्याशी कोमल सैनी ने सेक्टर बारह में मांगे वोट


पानीपत, 7 मार्च (हि.स.)। पानीपत में चुनाव अपने चरम सीमा पर है। इसी कड़ी में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी ने सेक्टर बारह में डोर टू डोर जाकर वोट मांगे। जहां प्रसिद्ध उद्योगपति व समाज सेवी विकास गर्ग ने अपने निवास पर कोमल सैनी का स्वागत समारोह रखा गया। इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार आपकी सच्ची हितेषी सरकार है और सरकार प्रदेश से बेरोजगारी को खत्म करने के लिए बंपर नौकरियां निकाल रही है।

युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरियां मिल रही हैं सिर्फ काबलियत के बल पर, उन्होंने कहा कि अब भाजपा ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है, जिस कारण शहर का भी तीन गुणा गति से विकास होगा और शहर वासियों को एक विकासशील सरकार मिलेगी जो शहर की समस्याओं को जड़ से खत्म करने का काम करेगी, जिससे जनता को खुली हवा में सांस लेने का मौका मिलेगा।

इस अवसर पर विकास गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार आपकी सरकार है, इसलिए भाजपा मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजयी बनाए, इस समारोह में विशेष रूप से अजय गर्ग, सुरीन सिंगला, राकेश सिंगला, प्रहलाद राय बंसल आदि मौजूद रहे।दूसरी ओर पूर्व मेयर अवनीत कौर बनी कोमल सैनी की सारथी, लेकिन रथ की नहीं बल्कि स्कूटी की, पूर्व मेयर अवनीत कौर ने कोमल सैनी को स्कूटी पर पीछे बिठाया और निकल पड़ी वोट मांगने।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story