कैथल: भाजपा महिला मोर्चा ने शहर में निकली शक्ति वंदन यात्रा
महिलाओं को मोदी की गारंटी पर विश्वास: ज्योति सैनी
कैथल, 4 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को कैथल विधानसभा में महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष ज्योति सैनी की अध्यक्षता में शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वंदन पद यात्रा के कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कपिल कमल कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा लघु सचिवालय से करनाल रोड होकर पेहवा चौक पहुंची ,जहां यात्रा का समापन हुआ।
कार्यक्रम की संयोजक ज्योति सैनी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भ्रूण सुरक्षा के साथ-साथ वृद्धावस्था तक बहनों को हर सुविधा दी है। गर्भ में बच्चों की देखरेख के लिए, पढ़ाई के लिए, राशन फ्री, छत फ्री, जो इंसान की मूलभूत आवश्यकता होती हैं, नरेंद्र मोदी ने वह सभी हमें फ्री दी है। ज्योति सैनी ने पदयात्रा में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को मोदी की गारंटी पर विश्वास है। लोकसभा व विधानसभा में तीन दशकों बाद महिलाओं को आरक्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दिया है। जिसके लिए देश की आधी आबादी उनकी आभारी है।
देश में उज्ज्वला योजना में 10 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन मिले। महिलाओं का जीवन स्तर सुधारने के लिए पिछले 10 वर्षों में अनेक काम किए गए हैं। इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में देश की महिलाएं एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए संकल्पित है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरभि गर्ग ,जिला महामंत्री सुरेश संधू, जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित, सह प्रमुख भीम सेन अग्रवाल, जिला सचिव शक्ति सौदा, रमनदीप कौर, सीमा शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, पूनम सहोता, किरण, राजेश सिंगला, सुनीता सैनी, पूनम, कविता मीरा , सीमा, सरिता उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।