फतेहाबाद: भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष का फेसबुक पेज हैक कर परिचितों से मांगे रुपये

फतेहाबाद: भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष का फेसबुक पेज हैक कर परिचितों से मांगे रुपये
WhatsApp Channel Join Now


फतेहाबाद: भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष का फेसबुक पेज हैक कर परिचितों से मांगे रुपये


फतेहाबाद, 27 नवम्बर (हि.स.)। हैकर्स द्वारा भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष राखी मक्कड़ का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया। साइबर ठगों द्वारा राखी मक्कड़ फेसबुक फ्रेंड, परिचित व रिश्तेदारों से फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से स्वयं को किसी मुसीबत में बताकर धनराशि की मांग की जा रही है।

राखी मक्कड़ ने बताया कि साइबर ठगों ने उनके फेसबुक फ्रेंडस के साथ मैसेंजर पर बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें अर्जेंट पैसों की आवश्यकता है, वह पैसे ट्रांसफर कर दें, वह उसे कल लौटा देंगी। राखी मक्कड़ के फेसबुक फ्रेंडस को पता था कि राखी मक्कड़ आत्मनिर्भर महिला हैं। वे ऐसे पैसों की डिमांड नहीं कर सकती। ऐसे में रात को ही उनके पास फोन आने शुरू हो गए। राखी मक्कड़ ने बताया कि रात को उन्हें अम्बाला, कुरूक्षेत्र, रतिया, टोहाना, फतेहाबाद, सिरसा सहित प्रदेशभर से अनेक परिचितों के फोन आए और पैसों बारे पूछा। इस पर राखी मक्कड़ को अपना फेसबुक पेज हैक होने का पता चला। इस पर उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर फेसबुक पेज हैक होने बारे जानकारी सांझा की और अपने परिचितों से किसी प्रकार के पैसों का भुगतान न करने की अपील की वहीं फतेहाबाद पुलिस को भी सूचना दी।

राखी मक्कड़ ने कहा कि कुछ लोग उनकी छवित को खराब करने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से भी सोशल मीडिया के प्रति अवेयर रहने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए हमें सदैव सावधानियां बरतनी चाहिए। आज उनके साथ ऐसा हुआ है, कल किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है। ऐसे में किसी प्रकार का भुगतान करते समय पहले उसके बारे में अच्छे से पड़ताल अवश्य कर लें।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story