हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के नाम पर जनता को बरगला रही भाजपा :खोवाल

हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के नाम पर जनता को बरगला रही भाजपा :खोवाल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के नाम पर जनता को बरगला रही भाजपा :खोवाल


एयरपोर्ट के उद्घाटन को भाजपा ने बनाया मजाक

हिसार, 15 जून (हि.स.)। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 20 जून को हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के प्रस्तावित कार्यक्रम पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। डिपार्टमेंट का कहना है कि भाजपा इस एयरपोर्ट का न जाने कितनी बार उदघाटन करेगी।

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने शनिवार को कहा कि इस एयरपोर्ट के नाम पर भाजपा कई वर्षों से जनता को बरगला रही है। अब अक्टूबर में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक बार फिर जनता को भ्रमित करने के लिए वही चाल चली जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता पहले भी एयरपोर्ट उद्घाटन समारोह का हिस्सा रह चुके हैं। अब एक बार फिर 20 जून को उद्घाटन करके बड़ेे-बड़े दावे व वादे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मनोहरलाल खट्टर व डॉ. कमल गुप्ता कितने महीनों से हवाई उड़ानें जल्द शुरू होने का दावा करते आ रहे हैं लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात है। वैसे भी बिना कोई हवाई यात्रा शुरू हुए उद्घाटन करना राजनीतिक प्रपंच के अलावा कुछ नहीं है।

एडवोकेट खोवाल ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के बार-बार उदघाटन की भांति भाजपा ने हरियाणा व देशभर में इसी तरह के कारनामे करके जनता से कड़वा मजाक किया है। इस एयरपोर्ट की शुरुआत कांग्रेस राज में की गई थी लेकिन हरियाणा में पांच लोकसभा सीट हारने से भाजपा अब बौखलाई हुई है। इसलिए विभिन्न प्रपंच रचकर जनता को बरगलाने की कोशिश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story