जिला कैथल के सभी 812 बूथों पर 24 घंटे के प्रवास पर जाएंगे भाजपा नेता
4 से 11 फरवरी तक भाजपा ने की गांव चलो अभियान के जरिए जनता से सीधे जुड़ने की तैयारी
भाजपा के जिला कार्यालय कपिल कमल में प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक
कैथल, 27 जनवरी (हि.स )। शनिवार को भाजपा के जिला कार्यालय कपिल कमल में हुई संगठनात्मक बैठक में पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए बनाए गए कार्यक्रम को अमली जामा पहनाने पर विचार विमर्श किया गया। जिला प्रधान अशोक गुर्जर ढांड की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट वेदपाल ने शिरकत की। बैठक में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, कैथल विधायक लीला राम गुर्जर, हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत भी शामिल हुए।
बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए एडवोकेट वेदपाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी 4 फरवरी से गांव चलो अभियान की शुरुआत करने जा रही है। अभियान के तहत बीजेपी नेता गांव-गांव जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा करेंगे। एक फ़रवरी और दो फ़रवरी को कैथल जिले के 12 मंडलों में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत मंत्री विधायक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल के पदाधिकारी मंडल प्रभारी शामिल होंगे।लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर 4 से 11 फरवरी तक भाजपा ने गांव चलो अभियान के जरिए जनता से सीधे जुड़ने की तैयारी की है।
सभी छोटे-बड़े नेता गांवों में करेंगे 24 घंटे का प्रवास
बैठक में एडवोकेट वेदपाल ने जानकारी दी कि ग्रामीणों को केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराने के लिए बीजेपी के सभी छोटे-बड़े नेता जिला कैथल के सभी 812 बूथों पर 24 घंटे गांव में प्रवास करेंगे। यह दौरा कर से 11 फरवरी के बीच होगा। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिला और मंडल पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटें जीतने के साथ देशभर में 400 से ज्यादा सीटें जीतने के लिए यह रणनीति बनाई गई है। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष हजवाना मनीष काठवाड़ सुरेश गर्ग नौच, पूर्व विधायक तेजवीर सिंह, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, रवि तारांवाली, जसवंत पठानिया, जिला महामंत्री सुरेश संधू, जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित, भीम सेन, बलविंदर जांगड़ा, आदित्य भारद्वाज, ज्योति सैनी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।