सोनीपत: भाजपा नेताओं ने केंद्रीय रेल मंत्री को 17 सूत्रीय पत्र सौंपा
-दैनिक रेल यात्रियों
की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्व मंत्री कविता जैन एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया
सलाहकार राजीव जैन रेल मंत्री से मिले
सोनीपत, 6 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मंत्री कविता जैन एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया सलाहकार
राजीव जैन ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को सोनीपत के दैनिक रेल यात्रियों
की समस्याओं से सम्बंधित 17 सूत्रीय पत्र सौंपा, जिसमें प्रमुख रूप से कोरोना काल में
बंद हुई हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस को दोबारा शुरू करवाने तथा कई गाड़ियों के ठहराव की
मांग की गई है।
भाजपा नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली सिथत रेल भवन में रेल मंत्री
से मुलाकात करके बताया कि सोनीपत से प्रतिदिन लगभग 40हजार रेल यात्री दिल्ली जाते हैं जिनको आवागमन करने
में भारी परेशानियां हैं, जिसके कारण सरकारी कर्मचारी समय पर अपने कार्यालयों में नहीं
पंहुच पाते। मुलाकात के दौरान रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य मनिंदर सिंह सन्नी
भी साथ थे।
मांग पत्र में लिखा है कि सोनीपत से दिल्ली जाने वाली सभी
ईएमयू गाड़ियों में बोगियों की संख्या बढ़ाई जाये, सोनीपत से सुबह 6. 35 बजे पर दिल्ली
के लिए चलने वाली पसेंजर गाड़ी दुबारा शुरू की जाये, होशियारपुर एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस,
हीरा कुंड एक्सप्रेस, सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस का ठहराव सोनीपत में
करने, महिला स्पेशल में बोगियों की संख्या बढ़ाने, जींद से सोनीपत आने वाली गाड़ी को
दिल्ली तक चलाने की मांग की गई है।
इसके अलावा भटिंडा एक्सप्रेस का दिल्ली से चलने का समय 2.30
बजे करने, दिल्ली पानीपत के बीच सुबह 8. 50 बजे से 10 बजे तक नई पसेंजर गाड़ी चलाने
के साथ-साथ सोनीपत स्टेशन को वाई फाई से जोड़ने तथा मंडी की तरफ फुट ओवर ब्रिज बनाने
की मांग रखी। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि विभाग से रिपोर्ट लेकर जल्द ही सकारात्मक
परिणाम दिए जायेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।