फतेहाबाद:दुनिया भर में साहस और शौर्य का प्रतीक थे नेता जी:बलदेव ग्रोहा
फतेहाबाद, 23 जनवरी (हि.स.)। महान क्रान्तिकारी, देशभक्त नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा के नेतृत्व में जिलेभर में बूथ स्तर पर श्रद्धाभाव से मनाई। कार्यकर्ताओं ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हुए उन्हें पुष्पांजलि देकर व माल्यार्पण कर नमन किया।
इसी कड़ी में लघु सचिवालय के पास स्थित शहीद स्मारक पर भाजपा के जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने कार्यकर्ताओं के संग नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई। ग्रोहा ने सुभाष चन्द्र बोस व अन्य शहीदों को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा उनके जीवन काल को याद किया। बलदेव सिंह ग्रोहा ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ का नारा बुलंद कर देशवासियों में जनून भरने वाले नेता जी सुभाष चन्द्र बोस 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में जानकीनाथ बोस और प्रभावतीदत्त बोस के घर जन्में थे। युवाओं के जोशीले नेताजी के रूप में भारत के तमाम नवयुवकों के हीरो थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।