झज्जर जिला में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रहा अभूतपूर्व उत्साह

झज्जर जिला में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रहा अभूतपूर्व उत्साह
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर जिला में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रहा अभूतपूर्व उत्साह


-मंदिरों में और घर-घर में टीवी पर दिनभर देखा गया अयोध्या से सीधा प्रसारण

-चारों तरफ गूंजता रहा जयश्रीराम, मोहल्ले-मोहल्ले में लगे भंडारे

-भाजपा नेताओं ने 50 से अधिक कार्यक्रमों में लिया

झज्जर, 22 जनवरी (हि.स.)। सोमवार को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से बहादुरगढ़ क्षेत्र भी पूरी तरह से राममय नजर आया। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों में भगवान श्रीराम की पूजा हुई। सुंदरकांड का पाठ, भजन-कीर्तन व भंडारे भी हुए। झज्जर में डॉ. राकेश, बेरी में विक्रम कादयान, बादली में ओमप्रकाश धनखड़ व बहादुरगढ़ में पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत तमाम प्रमुख नेताओं ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हुए कार्यक्रमों में भाग लिया। तमाम नेता रामभक्तों के साथ जमकर जय श्रीराम के जयघोष लगाते हुए मधुर भजनों पर झूमे। अयोध्या से रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखा।

बहादुरगढ़ व झज्जर में 50 से अधिक रामरथ यात्रा निकाली गईं। मुकुटधारी हनुमान स्वरूपों से लोगों ने खूब आशीर्वाद लिया। महावीर मंदिर में आयोजित समारोह में 30 रामभक्तों को सम्मानित किया गया। सेक्टर-2 स्थित गौरी शंकर मंदिर, बड़ा माता मंदिर, सेक्टर-7 स्थित हनुमान मंदिर, केएलजे सोसाइटी मंदिर, ओमेक्स राम मंदिर, शिव मंदिर नूना माजरा, शिव मंदिर कानोन्दा, झज्जर रोड पर हुए कार्यक्रम में, शक्ति नगर, सेेक्टर-9 बाइपास नया बस स्टैंड के पास, पंडित लख्मीचंद धर्मशाला लाइनपार, सेक्टर-6, मोहन नगर, हीरा मार्केट टीकरी बॉर्डर समेत जिले में 200 से अधिक स्थानों पर रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर धार्मिक आयोजन हुए। बहादुरगढ़ के महावीर मंदिर में हुए कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय कोषाध्यक्ष यक्षपाल गांधी और जिला अध्यक्ष जगदीश एलावाधी भी शामिल हुए। ओमैक्स सिटी के श्रीराम मंदिर में भाजपा महिला मोर्चा की जिला प्रधान नीना सतपाल राठी मुख्य अतिथि रही।

बहादुरगढ़़ में हुए कार्यक्रमों में पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के अपने घर में विराजमान होने से देश और दुनिया के करोड़ों लोगों मन की मुराद आखिरकार 500 सालों के लंबे संघर्ष व काफी बलिदान के बाद पूरी हुई। अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बधाई के पात्र हैं। उनके अथक प्रयासों से यह कार्य पूरा हो पाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story