जहाज के सपने दिखाने की बजाय मूल सुविधाएं ही दे दे सरकार: हनुमान ऐरन
कहीं हिसार में जहाज उतरने से तो नहीं धंस रही हैं हिसार की सडक़ें
हिसार, 9 अगस्त (हि.स.)। नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन हनुमान ऐरन ने कहा है कि भाजपा के नेता व सरकार लोगों को हवाई जहाज के बड़े-बड़े सपने दिखाने की बजाय हिसार की जनता को उसकी मूलभूत सुविधाएं ही उपलब्ध करवा दे तो बड़ी बात है। शहर में मामूली सी बरसात होते ही सडक़ें तालाब बन जाती हैं। पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है।
हनुमान ऐरन ने शुक्रवार को कहा कि अग्रसेन कालोनी घोड़ा फार्म रोड पर सडक़ के बीचों-बीच बना लगभग 20 फिट गहरा गड्ढा प्रशासन व सरकार की नाकामी को दर्शा रहा है। गनीमत यह रही कि गुरुवार को हुई घटना से किसी प्रकार का जान-मान का नुकसान नहीं हुआ परंतु इतना बड़ा गड्ढा बन जाने से आसपास की बिल्डिंग्स को खतरा पैदा हो गया है। इससे भी बड़ी हैरानी के बात ये है कि शहर के कैबिनेट मंत्री व हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता के आवास के 100 मीटर के दायरे में इस तरह के चार गड्ढे अब तक हो चुके हैं। जिसमें पहला गड्ढा घोड़ा फार्म रोड फाटक पर हुआ जिसके चलते 4 तक फाटक बंद रहा। दूसरा गड्ढा मिलेनियम पैलेस के पीछे वाली रोड पर जिसे ठीक करने में डेढ़ साल का समय लग गया। तीसरा संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर वाली गली में सीवरेज के नाले में बना जिसे 6 महीने में ठीक किया गया और अब घोड़ा फार्म रोड पर ही यह एक और गड्ढा बन गया है।
हनुमान ऐरन ने गत दिवस हिसार में हवाई जहाज के ट्रायल पर तंज कसते हुए कहा कि कहीं शहर में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हवाई जहाज के उतरने से तो नहीं हो गए हैं। पिछले 10 सालों से हिसार एयरपोर्ट पर ट्रायल चल रहे हैं दर्जनों बार इसका उद्घाटन हो चुके हैं। 90 सीटर विमान का ट्रायल किया जाना था लेकिन 20 सीटर विमान का ट्रायल करके यहां के नेता खुशी के आंसू बहा रहे हैं। शहर के हालात देखकर भाजपा नेताओं को शर्म आनी चाहिए क्या इसी के लिए जनता ने उन्हें विधायक बनाया था कि उनका शहर में जीना ही दूभर हो जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।