झज्जर: बहादुरगढ़ से साइकिल पर अयोध्या के लिए रवाना हुए नरेंद्र यादव

झज्जर: बहादुरगढ़ से साइकिल पर अयोध्या के लिए रवाना हुए नरेंद्र यादव
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: बहादुरगढ़ से साइकिल पर अयोध्या के लिए रवाना हुए नरेंद्र यादव


झज्जर, 12 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए शुक्रवार को बहादुरगढ़ से नरेन्द्र यादव साइकिल द्वारा रवाना हुए। भाजपा नेता सतीश नंबरदार ने उन्हें अपने कार्यालय से जय श्रीराम के उद्घोष के साथ अयोध्या के लिए रवाना किया।

भाजपा नेता सतीश नंबरदार ने साइकिल यात्रा के माध्यम अयोध्या जाने के लिए निकले नरेंद्र यादव का दिल्ली-रोहतक रोड स्थित कार्यालय पर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और उन्हें रवाना करते हुए उनसे कहा कि अयोध्या पहुंचकर सभी बहादुरगढ़ वासियों की तरफ से भगवान श्रीराम के चरणों में प्रार्थना करें कि सभी खुशहाल व समृद्ध बने। सतीश नंबरदार ने बताया कि 22 जनवरी का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद रामलला अपने स्थान पर विराजमान होंगे जो कि सभी राष्ट्र-वादियों के लिए खुशी का ऐतिहासिक पल होगा।

सतीश नंबरदार के कार्यालय से अयोध्या तक साइकिल यात्रा पर निकले नरेंद्र यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम हम सभी के आराध्य हैं और 22 जनवरी का दिन पूरे भारत ही नहीं पूरे विश्व में दिवाली की तरह मनाया जाएगा, क्योंकि यह ऐतिहासिक दिन देखने के लिए न जाने कितने लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका सपना 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है, जब अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में रामलला अपने स्थान पर विराजमान होकर भक्तों के सभी दुख व संकट दूर करके उनके जीवन में सुख समृद्धि के भंडार भरेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story