झज्जर: लडरावण में हुए दंगल में मोनू कुराना ने जीती एक लाख की कुश्ती
-भाजपा नेता रविंद्र ने किया विजेता पहलवान को सम्मानित
झज्जर, 15 फरवरी (हि.स.)। जिला के गांव लडरावण में गुरुवार को हुए कुश्ती दंगल में पहलवानों के कई मुकाबले हुए। एक लाख की कुश्ती के लिए पहलवानों ने खूब पसीना बहाया। एक लाख के इनाम की कुश्ती मोनू कुराना बनाम गुरमीत पंजाब के बीच हुई। मोनू कुराना ने पंजाब के पहलवान को पराजित कर यह इनाम अपने नाम किया।
दंगल में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता एवं जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर बराही ने विजेता पहलवान को एक लाख का इनाम देकर सम्मानित किया। आयोजकों ने भाजपा नेता छिल्लर का फूल मालाओं से स्वागत किया। भाजपा नेता रविंद्र छिल्लर ने कहा कि कुश्ती भारत का प्राचीन खेल है। हारने वाले पहलवानों को निराश होने की बजाय कुश्ती का कड़ा प्रशिक्षण लेकर भविष्य में होने वाले कुश्ती प्रतियोगिताओ में जीत हासिल करके खुद को सर्वश्रेष्ठ पहलवान साबित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल प्रतियोगिता में मेडल जीतकर क्षेत्र व हरियाणा प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।