सिरसा: प्रधानमंत्री हिसार से देंगे प्रदेश को सौगात: गोबिंद कांडा

सिरसा, 13 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिसार की धरती से प्रदेश को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे।
गोबिंद कांडा रविवार को भाजपा व हलोपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री 14 फरवरी को हिसार में बने महाराजा अग्रेसन हवाई अड्डे का शुभारंभ करेंगे।
साथ ही 3500 एकड़ भूमि पर बनने वाले इंडस्ट्रियल हब का निर्माण कार्य शुरू करवाएंगे। इंडस्ट्रियल हब बनने से हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी व साथ लगते जिलों के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हिसार अब देश के बड़े शहरों जयपुर, अहमदाबाद, जम्मू, दिल्ली व अयोध्या से सीधे वायुमार्ग से जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरसा से करीब 200 बसों व सैकड़ोंं की संख्या में गाडिय़ों के काफिले में लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने हिसार पहुंचेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma