कैथल: मतगणना के लिए भाजपा की तैयारी, बूथ एजेंट को जारी किए निर्देश

कैथल: मतगणना के लिए भाजपा की तैयारी, बूथ एजेंट को जारी किए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: मतगणना के लिए भाजपा की तैयारी, बूथ एजेंट को जारी किए निर्देश


राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने नवीन जिंदल के निवास पर बूथ एजेंट, बूथ इंचार्ज और काउंटिग एजेंट की ली मीटिंग

कैथल,3 जून (हि.स.)। मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल के निवास पर सोमवार शाम को राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने मीटिंग लेकर बूथ एजेंट, बूथ इंचार्ज और काउंटिग एजेंट को स्पेशल दिशा-निर्देश जारी किए।

उन्होंने बूथ इंचार्ज और एजेंट से कहा गया कि मतगणना केंद्रों पर ईवीएम की सील अच्छे से चेक करें। अगर सील ठीक नहीं है और लग रहा हो कि ईवीएम से छेड़छाड़ हुई है तो अपनी आपत्ति दर्ज कराएं। एजेंट इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि सभी ईवीएम मशीन उनके सामने ही खोली जाएं। एजेंटों को कहा गया है कि वे फॉर्म 17 सी को देखें कि उसमें कितने वोट लिखे हुए हैं और कुल कितने वोट पड़े।

मीटिंग में सभी संतों की ड्यूटी लगाई गई कि सभी काउंटिंग मेजों पर डटकर ड्यूटी दें। एजेंट सुबह 6:30 मतगणना केंद्र पहुंच जाएं और अपने-अपनी मेज तक ही सीमित रहें। सभी एजेंटों को उनके आई कार्ड भी बांटे गए। मीटिंग में कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी नवीन जिंदल, विधायक लीला राम, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, सुरेश गर्ग नौच व पूर्वजरनल डीपी वत्स मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story