हिसार लोकसभा से पिछड़ा वर्ग ए को दी जाए कांग्रेस की टिकट : रामबिलास जांगड़ा

हिसार लोकसभा से पिछड़ा वर्ग ए को दी जाए कांग्रेस की टिकट : रामबिलास जांगड़ा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार लोकसभा से पिछड़ा वर्ग ए को दी जाए कांग्रेस की टिकट : रामबिलास जांगड़ा


भाजपा ने टिकट वितरण में की अनदेखी, पिछड़ा वर्ग में रोष

हिसार, 13 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं पिछड़ा वर्ग ए के वरिष्ठ नेता रामबिलास जांगड़ा ने कांग्रेस हाईकमान से मांग की है कि हिसार लोकसभा की टिकट पिछड़ा वर्ग ए को दी जाए। उन्होंने शनिवार को जारी बयान में कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग ए के मतदाताओं की संख्या को देखते हुए इस सीट पर पिछड़ा वर्ग ए का हक बनता है।

रामबिलास जांगड़ा ने शनिवार को मांग उठाते हुए कहा कि देश की उन्नति में पिछड़ा वर्ग ए की भूमिका अहम रहती है लेकिन टिकट वितरण के समय इस वर्ग की अनदेखी कर दी जाती है। ऐसे में हम समय रहते कांग्रेस हाईकमान से मांग करते हैं कि हिसार लोकसभा क्षेत्र से पिछड़ा वर्ग ए को टिकट दी जाए ताकि यह समाज राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिचित कर सके। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी व पिछड़ा वर्ग विरोधी नीतियों की वजह से समाज में भारी रोष है और भाजपा ने टिकट वितरण में इस समाज की अनदेखी भी की है। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान को पिछड़ा वर्ग एक की मांग पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story