राेहतक: भाजपा ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी नैतिक जिम्मेदारी से झाडा पल्ला : प्रो. संपत सिंह

WhatsApp Channel Join Now
राेहतक: भाजपा ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी नैतिक जिम्मेदारी से झाडा पल्ला : प्रो. संपत सिंह


इनेलो के राष्ट्रीय संरक्षक बोले, सरकार ने प्रदेश में वाह वाई लूटने के लिए यूनिवर्सिटी पर यूनिवर्सिटी खोली, शिक्षा के क्षेत्र में बजट में की भारी कटौती

रोहतक, 13 जनवरी (हि.स.)। इनेलो के राष्ट्रीय संरक्षक प्रो. संपत सिंह ने मंगलवार काे आंकडाें के साथ भाजपा सरकार पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र को बर्बाद करने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र को बढ़ावा दे, लेकिन सरकार इसके विपरित काम कर रही है। अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र का निजीकरण करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वाह वाई लूटने के लिए प्रदेश भर में यूनिवर्सिटी पर यूनिर्वसिटी खोल दी, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में बजट में भारी कटौती कर दी है। जब सरकार ने शिक्षा के लिए बजट ही कम कर दिया है तो यूनिवर्सिटी खोलने का क्या फायदा है। वे यहां पत्रकाराें से बात कर रहे थे।

प्रो. संपत सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूल व विश्वविद्यालयों के हालात आज पूरी तरह से खस्ता हो चुके है। प्राइमरी शिक्षा को सरकार खत्म करने पर तुली है। सरकारी स्कूलों में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नैतिक जिम्मेदारी से पल्ला झाड रही है, सरकारी सिस्टम को बर्बाद कर प्राइवेट सेक्टरों को बढ़ावा दे रही है, जिससे अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है और गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है। इनेलो के राष्ट्रीय संरक्षक प्रो. संपत सिंह मंगलवार को मैना पर्यटक केन्द्र में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी स्कूल व विश्वविद्यालयों में हजारों शिक्षकों के पद खाली पड़े है, लेकिन 2014 के बाद से सरकार ने प्रदेश में शिक्षकों की कोई भर्ती नहीं की है। उन्होंने कहा कि जब स्कूल व कॉलेजों में शिक्षक ही नहीं होगे तो बच्चे पढाई कैसे करेगे।

प्रो. संपत सिंह ने कहा कि सरकार जानबूझ कर यह सब कर रही है, क्योकि अगर सरकार स्कूलों में शिक्षक नहीं होगे तो अभिभावक अपने बच्चों को महंगे प्राइवेट स्कूलों में पढाने पर मजबूर होगे, जिससे अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ पडेगा और वहीं गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश में सरकारी व अद्र्धसरकारी शिक्षण संस्थाओं की भी कोई फाइनेसल मदद नहीं कर रही है, जिसके चलते हजारों पद खाली पड़े है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में बने विश्वविद्यालयों में मैरिट के आधार पर नहीं सिफारिश व पैसे लेकर प्रदेश से बाहर के लोग कुलपति व रजिस्ट्रारो के पदो पर किए गए नियुक्त गए है। प्रो. संपत सिंह ने विपक्ष को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने सरेडर करके प्रदेश में जानबूझ कर भाजपा की सरकार बनवाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो विपक्ष की भूमिका निभा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story