जींद: रेसलर विनेश फोगाट मामले को आआप पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
जींद: रेसलर विनेश फोगाट मामले को आआप पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन


जींद, 9 अगस्त (हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने महिला रेसलर विनेश फोगाट के समर्थन में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता एक्स सर्विस सैल के प्रदेशाउपाध्यक्ष सुभाष कौशिक ने की। जबकि किसान सैल के प्रदेशाउपाध्यक्ष वीरेद्र मुख्य व्यक्ता के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट मामले को बीजेपी सरकार ने पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना तरीके से संभाला। इससे पता चलता कि बीजेपी हरियाणा के लोगों से नफरत करती है।

जब हरियाणा की बेटी विनेश देश के लिए गोल्ड मेडल के लिए बढ़ रही थी तो लोग सिल्वर मेडल जीतने की बधाइयां दे रहे थे, लेकिन पीएम मोदी की तरफ से कोई बधाई का संदेश नहीं आया। एक्स सर्विस सैल प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कौशिक ने कहा कि पूरे देश को पता था कि विनेश फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। लेकिन बीजेपी ने सौ करोड़ लोगों के देश को सौ ग्राम की साजिश में उलझा दिया। ओलंपिक में हमारी बेटी-हमारी बहन के साथ जो घटना घटी। उसको रोकने में प्रधानमंत्री और बीजेपी सरकार विफल रही। आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता गणेश कौशिक ने कहा कि न सही तरीके से विनेश का पक्ष रखा गया।

ना ही बाकी सपोर्ट स्टाफ का ढंग से साथ मिला। विशेषज्ञों की राय के अनुसार सिल्वर मेडल सुनिश्चित किया जा सकता था ।जब सिल्वर मेडल सुनिश्चित हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी पूरी रात में एक ट्वीट भी नहीं कर सकें। आम आदमी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष निशा देशवाल ने कहा कि जिस तरीके का बीजेपी सरकार का बेटियों के साथ व्यवहार रहा है। प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार ना तो इन बेटियों के साथ जंतर मंतर पर खड़ी हो पाई, ना ही ओलंपिक में अत्याचार हुआ वहां खड़ी हो पाई। इस पूरे मामले में बीजेपी की केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जनता को निराश किया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story