सोनीपत: भाजपा सरकार ने हरियाणा की दिशा व दशा बदली: देवेंद्र कौशिक

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: भाजपा सरकार ने हरियाणा की दिशा व दशा बदली: देवेंद्र कौशिक


सोनीपत, 1 अक्टूबर (हि.स.)। गन्नौर से भाजपा उममीदवार देवंेद्र कौशिक भाजपा सरकार

के राज में हरियाणा प्रदेश की दिशा व दशा बदलने को बदला है। काम किया है और आगे भी

करेंगे। हर क्षेत्र में बिना भोद भाव के विकास है। बिना पर्ची बिना खर्ची के राजगार

दिया है। विकास की गंगा बहाई है। मंगलवार को देवेंद्र कौशिक ने गन्नौर विधान सभा क्षेत्र

के लोगेां को संबोधित किया और अपील की कि वे कमल का फूल दोबारा से गन्नौर में खिलाएं।

बुधवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आएंगे सभी भारी संख्या में पहुंचे। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के कल्याण के लिए भाजपा ने

जनहितकारी योजनाएं लागू की, जिसका जनता ने दिल खोलकर स्वागत किया है। सबका साथ सबका

विकास की भावना से बिना किसी भेदभाव के विकास के नये आयाम स्थापित किये गये हैं। इनके

साथ पूर्व विधायक निर्मल चौधरी, आजाद नेहरा निशंात छौक्कर आदि साथ रहे। सभी कमल के

फूल के सामने वाला बदन दबाकर भाजपा को सफल बनाने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story