हिसार: आदमपुर परिवार दर्ज करेगा फिर से ऐतिहासिक जीत : भव्य बिश्नोई

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: आदमपुर परिवार दर्ज करेगा फिर से ऐतिहासिक जीत : भव्य बिश्नोई


केन्द्र की तरह हरियाणा में बनेगी तीसरी बार भाजपा की सरकार

हिसार, 7 सितंबर (हि.स.)। आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा ​है कि केन्द्र की तरह हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा सरकार बनना निश्चित है। उन्होंने कहा कि आदमपुर परिवार फिर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा और विरोधी यहां मुंह की खाएंगे।

भव्य बिश्नोई शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे थे। उन्होंने कोहली, चौधरीवाली, बांडाहेड़ी, डोभी, खारा बरवाला एवं भाणा में जनसंपर्क अभियान चलाया। विधायक ने आदमपुरवासियों से आगामी चुनाव में समर्थन की अपील करते हुए कहा कि चौ. भजनलाल परिवार के 56 सालों के विश्वास और विकास को आशीर्वाद देते हुए फिर से अपने ही परिवार को चुनें ताकि पूरे देश में आदमपुर की पहचान को और ज्यादा मजबूती मिले। भव्य ने बताया कि पिछले 1.5 वर्ष में हुए विकास कार्यों की पूरी सूची सोशल मीडिया पर डाली गई है और क्यू-आर कोड को स्कैन करके कोई भी 800 करोड़ रूपए के कार्यों की जानकारी देख सकता है। उन्होंने को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बहुत ही कम समय में अनेक जनहितैषी योजनाएं शुरू की हैं, जिससे प्रदेशवासियों में उत्साह का संचार है। किसान वर्ग के हित में 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य, 46 लाख परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर, बिना पची-बिना खर्ची 1 लाख 40 हजार युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरी, 22 लाख परिवारों को हैप्पी कार्ड योजना से फ्री यात्रा सहित अनेक जनकल्याणी घोषणाएं उन्होंने की है। उन्होंने कहा कि राज्य में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी और आदमपुर फिर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story