झज्जर: सीएम बनने का दावा करते हैं, लोकसभा की टिकट पक्की नहींः अरविंद शर्मा

झज्जर: सीएम बनने का दावा करते हैं, लोकसभा की टिकट पक्की नहींः अरविंद शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: सीएम बनने का दावा करते हैं, लोकसभा की टिकट पक्की नहींः अरविंद शर्मा


-कांग्रेस का सरकार बनाने का सपना नहीं होगा कभी पूरा, देश व प्रदेश में तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार

झज्जर, 24 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने बुधवार को रोहतक लोकसभा के तहत झज्जर के गांवों में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभाओं में कहा कि हुड्डा बार-बार सीएम बनने का दावा तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें लोकसभा टिकट लेने में ही चक्कर पड़ रहा है। कभी कहते हैं कि दीपेंद्र लड़ेगा तो कभी आशा हुड्डा के नाम को आगे कर देते हैं। इससे साफ है कि हुड्डा परिवार पूरी तरह से बौखला गया है और उनकी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं बन रही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को पता है कि कांग्रेस शासन काल में जो लूट मचाई थी, उसे भुलाया नहीं जा सकता। सांसद ने दावा किया कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी और हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी।इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास पर काम कर रही है। कांग्रेस का प्रदेश में सरकार बनाने का सपना कभी पूरा नहीं होगा, प्रदेश की जनता कांग्रेस का कुशासन देख चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्व में अलग पहचान दिलाई है, जिससे आज प्रत्येक भारतीय को गर्व है। साथ ही सांसद ने लोगों से आह्वान किया कि भाईचारा मजबूत रखें, भाईचारे से बड़ी कोई ताकत नहीं।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी व मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकारों के कार्यकाल बेमिसाल हैं। सरकार की सोच है कि जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच पाए। इसी सोच के साथ सरकार विकास परियोजनाओं को बढावा देते हुए विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने कई बड़ी योजनाएं शुरू की है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की पारदर्शिता नीतियों के चलते आज योग्य युवकों को नौकरी मिल रही है। भाजपा ने सता में आने के बाद भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर ईमानदार सरकार की मिसाल पेश की, जिसका अन्य प्रदेश भी अनुसरण किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story